भारत बंद के दौरान हाइवे जाम करने पर किसान नेताओं सहित 500 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पलवल। तीनों कृषि कानूनों को लेकर गत 26 मार्च को देशव्यापी भारत बंद के दौरान पलवल में आन्दोलनकारी किसानों द्वारा नेशनल हाईवे 19 जाम करने पर पुलिस ने 16 नामजद तथा 400-500 अन्य किसानों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

kisan aandolan

File Photo

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पलवल में किसान नेताओं ने नेशनल हाईवे को करीब चार घंटे तक जाम किया था. पुलिस ने अब नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में कुछ नामजद किसान नेता तथा अन्य किसानों के खिलाफ नेशनल हाईवे एक्ट 8 बी,148,149,86,188,283,353 आइपीसी के तहत मुकदमा नंबर 76 दर्ज किया है. सदर थाना प्रभारी आनन्द कुमार ने नामजद लोगों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि अकेले औरंगाबाद गांव के निवासी समुद्र, महेंद्र, जयराम, होशियार,मेघ सिंह,हरि, सुमेर,शिवराम,अतर सिंह, रामबीर व गांव जनौली निवासी छोटा पहलवान है.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा आड़े- तिरछे ट्रेक्टर -ट्राली खड़े कर हाइवे जाम किया गया, जिसकी वजह से वाहन फंसे रहे और आवागमन में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम में एंबुलेंस व आर्मी की गाड़ियां भी फंसी रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!