गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच बिछेगी नई मेट्रो रेल लाइन, लाखों लोगों के लिए खुशखबरी

फरीदाबाद।औधोगिक नगरी फरीदाबाद से साईबर सिटी गुरुग्राम के लिए प्रस्तावित मेट्रो को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में बुधवार को विधायक सीमा त्रिखा , फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ सुधीर राजपाल और एसडीओ डॉ गरिमा मितल ने प्रस्तावित रुट का मुआयना किया. विधायक और अधिकारियों ने बाटा चौक से हार्डवेयर चौक, प्याली चौक,अनाज मंडी रोड़, मस्जिद,जमाई कालोनी, गुरुग्राम रोड़ और फिर पाली चौक तक का मुआयना किया.

Delhi Metro

बाटा मेट्रो स्टेशन से लेकर पाली चौक तक प्रस्तावित मेट्रो रूट को देखते समय इस बात पर फिर बारीकी से अध्ययन किया गया है कि राह में कोई अड़चन तो नहीं है. इस परियोजना का रुट फाइनल होने के साथ ही औधोगिक नगरी को साईबर सिटी से मेट्रो के जरिए जोड़ने के प्रयासों पर काम शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साल 2016 में बड़खल रैली में विधायक सीमा त्रिखा के आग्रह पर गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच मेट्रो चलाने की घोषणा की थी. इसके बाद डीएमआरसी से इसकी डीपीआर तैयार करवाई गई थी.

32.14 किलोमीटर होगी रुट की लंबाई

गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच तय रुट की लंबाई 32.14 किलोमीटर होगी. इस रुट पर कुल 11 स्टेशन (5 फरीदाबाद और 6 गुरुग्राम) निर्धारित किए गए हैं. इसके बाद प्याली चौक और फिर मस्जिद चौक पर स्टेशन बनाए जाएंगे. 9 मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड और दो भूमिगत होंगे. इस परियोजना पर कुल 5900 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान जताया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!