Tokyo Olympic: पीवी सिंधु ने जगाई गोल्ड की उम्मीद, धमाकेदार जीत दर्ज कर पहुंची क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली । टोक्यो ओलम्पिक खेलों में अभी तक भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते देश को पदक की उम्मीद जगी है. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराया. सीधे सेटों में 21-15 और 21-13 से मुकाबले को अपने नाम करते हुए पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर पदक की तरफ एक कदम और बढ़ाया.

pv sindu
महिला सिंगल्स के अंतिम 8 में जगह बनाने उतरीं भारतीय स्टार ने डेनमार्क खिलाड़ी पर शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. अपने ताकतवर स्मैश और कंट्रोल के दम पर सिंधु ने 11-6 से बढ़त बनाई. इसके बाद डेनमार्क की खिलाड़ी ने भी शानदार खेल दिखाते हुए सिंधु के खिलाफ अंक अर्जित कर स्कोर को 14-12 पर ला खड़ा किया. यहां से सिंधु ने मैच का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लेते हुए आखिर में 21-15 से पहले सेट को जीतने में कामयाबी हासिल की.

सिंधु ने दूसरे सेट में दिखाया शानदार खेल

दूसरे सेट में सिंधु ने विरोधी खिलाड़ी को ज्यादा मौका न देते हुए बेहतरीन शाट्स जमाते हुए एक के बाद एक अंक हासिल करते हुए दबाव बनाएं रखा. सिंधु ने लगातार अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठाएं रखा और आखिर में 21-13 से दूसरे सेट को जीतते हुए अंतिम 8 में जगह बनाईं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!