जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा फरीदाबाद, इन 20 गांवों से होकर गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

फरीदाबाद | उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के जेवर में बन रहे सबसे बड़े एयरपोर्ट की फरीदाबाद से सीधी कनेक्टिविटी करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारियां तेज हो गई है. सिक्स लेन के इस एक्सप्रेसवे को हरियाणा से गुजरने वाले तीन अन्य एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा ताकि किसी भी प्रदेश में आसानी से आवागमन किया जा सकें.

Express Way

इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 31.4 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण के लिए हरियाणा और यूपी के 20 गांवों से जमीन अधिग्रहित की जाएगी. इसमें हरियाणा के फरीदाबाद जिले के 15 तथा यूपी के नोएडा के 5 गांव शामिल हैं. खास बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चारों तरफ बाहरी इलाके में किसी भी राज्य में जाने के लिए इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इन गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे हरियाणा के फरीदाबाद जिले के झुप्पा, फलैदा खादर, बाहपुर कलां, छांयसा, मोहियापुर, मोहना, हीरापुर, मेहमदपुर, नरहावाली, पन्हेरा खुर्द, फफूंडा, बाहभलपुर, सोताई, चनावली तथा शाहूपुरा गांव और गौतमबुद्ध नगर के दयानतपुर, बल्लभनगर, करौली बांगर, फलैदा, बांगर और अमरपुर गांव से होकर गुजरेगा.

इन 3 एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा

इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे एक से दूसरे एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी होने पर सफर आरामदायक व समय की बचत हो सकें. एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए खाका तैयार किया जा रहा है और बहुत जल्द ज़मीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!