RRB Admit Card: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, ऐसे करे डाउनलोड

नई दिल्ली | रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी (RRB Admit Card Level 1) के एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में तीन रेलवे जोन के पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन 17 अगस्त 2022 से होने की घोषणा की है. बोर्ड द्वारा एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए कई चरणों में फर्स्ट राउंड के आयोजन की घोषणा के अंतर्गत Phase 1 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा 25 अगस्त तक आयोजित होगी.

rrb

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा का शहर और तारीख की सूचना बोर्ड द्वारा पहले ही जारी कर दी गई है. इसके बाद, जिन उम्मीदवारों को 17 अगस्त तारीख बताई गई है, उनके लिए एडमिट कार्ड CBT डेट से चार दिन पहले यानि शनिवार, 13 अगस्त 2022 से डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे. उम्मीदवार अपने संबंधित रेलवे जोन की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक के माध्यम से अपना RRB ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

इस प्रकार करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपने ID और पासवर्ड दर्ज करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें तथा इसका प्रिंट आउट निकाल ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!