फरीदाबाद से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ना होगा आसान, 3 महीने में तैयार होगा लिंक रोड़

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) से सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए कई जगहों पर लिंक रोड़ का निर्माण किया जा रहा है ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सकें. इसी कड़ी में फरीदाबाद से भी दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ का निर्माण किया जा रहा है जो 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, दिल्ली में इसका हिस्सा अगले 6 महीने में तैयार हो जाएगा.

express way

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना है, जिसमें 4 जगह पर इस एक्सप्रेसवे ने मेट्रो लाइन को ऊपर से क्रॉस किया है. उन्होंने बुधवार को फरीदाबाद से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत NHAI अधिकारियों के साथ फरीदाबाद के पल्ला इलाके से लेकर दिल्ली में DND तक दौरा किया.

7 हजार करोड़ रूपए होंगे खर्च

नितिन गडकरी ने बताया कि डीएनडी से फरीदाबाद होकर बन रहे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर 7 हजार करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी. उन्होंने बताया कि सड़क व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 60 हजार करोड़ रूपए के काम किए गए हैं और 5 हजार करोड़ रूपए के काम और मंजूर हुए हैं. केंद्रीय सड़क मंत्री ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे को जल्द ही आमजन को समर्पित किया जाएगा और इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है.

जल्द पूरा होगा काम

केंद्रीय सड़क मंत्री ने बताया कि सिक्स लेन के करीब 60 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट पर डीएनडी से जैतपुर तक काम दिसंबर तक पूरा होगा. ये डेडलाइन है लेकिन निर्माण कार्य छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा. ये हिस्सा डीएनडी महारानी बाग से शुरू होता है और दिल्ली के खिजराबाद, बटला हाउस, ओखला विहार, जसोला विहार होते हुए गुरूग्राम नहर के किनारे फरीदाबाद एरिया में पहुंचता है. प्रथम चरण के इस हिस्से में 73% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!