24 अगस्त को PM मोदी आएंगे हरियाणा, फरीदाबाद के अमृता अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

फरीदाबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरीदाबाद जाने वाले हैं इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा के फरीदाबाद जिले में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करने आएंगे. हरियाणा प्रशासन इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगा हुआ है. कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य भर से एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पानीपत जिले के 28 पुलिसकर्मियों को भी वहां की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें 1 एएसपी, 1 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 21 एसआई/एएसआई शामिल हैं. ये सभी शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे फरीदाबाद के लिए निकले थे.

PM Narendra Modi

लापरवाही वाला खुद जिम्मेदार होगा

एसपी की ओर से दिए गए आदेशों में साफ लिखा है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरीदाबाद आने-जाने पर कई पुलिस कर्मचारियों को डीजीपी ने वहां ड्यूटी पर लगा दिया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी. ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी 20 अगस्त को सुबह साढ़े पांच बजे पानीपत पुलिस लाइन में फरीदाबाद जाने के लिए रिपोर्ट करेंगे.

सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से सरकारी बस में जाएंगे. समय पर वाहन भेजने की जिम्मेदारी एमटीओ पुलिस लाइन की होगी. पुलिसकर्मियों को सूचना देने और भेजने की जिम्मेदारी सभी लिपिकों की होगी. किसी भी प्रकार की चूक होने पर सभी स्वयं जिम्मेदार होंगे. यदि कोई एनजीओ बाहर है या छुट्टी पर है, तो उसके स्थान पर दूसरे एनजीओ को ड्यूटी पर भेजने के लिए मुंशी जिम्मेदार होगा.

इन कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

एएसपी विजय कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, इंस्पेक्टर रोशन लाल, इंस्पेक्टर मनजीत सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद, इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह की ड्यूटी लगी है. इनके अलावा शहर, तहसील कैंप, सेक्टर 13-17, सेक्टर 29, इसराना और किला थाने से 2-2 एएसआई को तैनात किए गए हैं. चांदनी बाग व पुराना औद्योगिक थाने से 1-1 एसआई व 1-1 एएसआई को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मॉडल टाउन, सनौली, बापौली थाने से 1-1 एएसआई, समालखा थाने से 1 एसआई और उरलाना चौकी से 1 एएसआई लगाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!