बल्लभगढ़- पलवल के बीच आसान होगा सफर, बनेगा 7 लेन का रेलवे पुल; किसानों को मंडी पहुंचने में होगी आसानी

फरीदाबाद | हरियाणा की मनोहर सरकार (Haryana Govt) सूबे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है. भीड़भाड़ वाले चौराहों और रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेशनल हाईवे पर अनाज मंडी से लेकर सेक्टर- 58 चौक तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है.

Fourlane Highway

फिलहाल, फोरलेन रेलवे पुल को 7 लेन बनाने के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. 24 मार्च को पुल निर्माण कार्य का टेंडर खोल दिया जाएगा.

बल्लभगढ़ से पलवल का सफर होगा आसान

इस योजना के पूरा होने से यहां पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी और बल्लभगढ़ से पलवल का सफर मात्र 20 मिनट में तय हो सकेगा. बता दें कि NHAI ने हाइवे तो 6 लेन बना दिया लेकिन रेलवे पुल अभी भी फोरलेन ही है. ऐसे में ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते और पुल संकरा होने की वजह से अनाज मंडी के सामने से लेकर पुल के ऊपर और सेक्टर- 58 चौक तक अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है.

किसानों को भी होती है परेशानी

अनाज मंडी के सामने कट न होने के चलते किसानों को फसल लेकर आने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पलवल की ओर से फसल लेकर आने वाले किसानों को बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौक से होकर मंडी पहुंचना पड़ता है. किसानों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए फरीदाबाद से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने NHAI के अधिकारियों से अनाज मंडी से लेकर सेक्टर- 58 चौक तक पुल बनाने की योजना तैयार कराई और फिर इस योजना को केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मंजूरी दिलवाने का काम किया.

मंडी में आने के लिए बनेगा अंडरपास

किसान फसल लेकर मंडी में आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए पुल के नीचे अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. अंडरपास बनने के बाद पलवल की ओर से आने वाले किसानों को सीधा मंडी में एंट्री मिल सकेगी और उन्हें बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौक तक सफर नहीं करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!