फरीदाबाद में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनेंगे 25 चार्जिंग स्टेशन, 1 यूनिट के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में प्रदुषण की समस्या एक विकराल रूप धारण कर चुकी हैं, लेकिन अब इसे कम करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. प्रदुषण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में अब फरीदाबाद शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए 25 जगहों पर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे और इस संबंध में केंद्र सरकार की एक एजेंसी से नगर निगम का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग ( MoU) साइन हो चुका है.

Electric Vehical

इतना देना होगा चार्ज

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने हेतु 25 जगहों में से 10 जगह फाइनल कर ली गई है और बाकी 15 जगह तलाशने पर काम किया जा रहा है. एजेंसी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने हेतु खर्च खुद वहन करेगी और इससे होने वाली कमाई अपने पास रखेगी. हालांकि, इस कमाई का कुछ हिस्सा नगर निगम को भी दिया जाएगा. एजेंसी लोगों से 15 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज करेगी.

नेशनल हाईवे पर ज्यादा जरूरत

शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इनकी चार्जिंग के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई चार्जिंग स्टेशन स्थापित नहीं किए गए हैं. नेशनल हाईवे पर इन वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की सबसे ज्यादा जरूरत है. हालांकि, इस संबंध में नगर निगम ने पिछले महीने 5 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई थी लेकिन अब केंद्र सरकार की एक एजेंसी से एमओयू साइन होने पर शहर में 25 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

यहां मिलेगी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा

  • बल्लभगढ़ नगर निगम
  • नगर निगम ऑडिटोरियम
  • एनआईटी में स्मार्ट सिटी के सामने
  • सेक्टर- 12 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ऑफिस
  • सैनिक कॉलोनी
  • सेक्टर- 14 वॉर्ड ऑफिस
  • ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम
  • ओल्ड फरीदाबाद मल्टिलेवल पार्किंग
  • रोज़ गार्डन पार्किंग
  • दशहरा ग्राउंड के सामने

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!