हरियाणा सीईटी परीक्षा में नकल का पहला मामला आया सामने, पूरी घटना CCTV में कैद

फतेहाबाद | हरियाणा में ग्रुप C की भर्ती के लिए 5 व 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा का आयोजन हुआ था और इस परीक्षा के सम्पन्न होने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमेन भोपाल खदरी मीडिया से रूबरू हुए थे. इस दौरान उन्होंने बड़े ज़ोर- शोर से दावा करते हुए कहा था कि सीईटी परीक्षा में पेपर आउट या कही पर भी नकल करने जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन उसके बयान जारी होने के दो दिन बाद ही सीईटी परीक्षा में नकल करने के मामले का खुलासा हुआ है. फतेहाबाद जिले में सिरसा रोड़ स्थित महाराज अग्रसेन स्कूल से नकल का यह मामला सामने आया है.

STUDENT
प्रतीकात्मक तस्वीर

CCTV में कैद हुई घटना

यहां स्कूल में एक निरीक्षक ही अभ्यर्थियों को नकल करा रहा था. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. HSSC ने अपने कार्यकाल में बने कंट्रोल रूम से इस पूरे मामले को देखते हुए उसी दौरान निरीक्षक की ड्यूटी बदलवा दी थी और अब निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं. अब जिला प्रशासन को उक्त निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिखित में आदेश दिया गया है.

Morning Shift का है केस

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमेन भोपाल खदरी ने बताया कि 6 नवंबर को मॉर्निंग शिफ्ट में फतेहाबाद जिले के महाराजा अग्रसेन स्कूल के परीक्षा सेंटर पर ड्यूटी पर कार्यरत निरीक्षक एक अभ्यर्थी से पूछकर दूसरे अभ्यर्थी को बता रहा था जो कार्यालय में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से पकड़ में आ गया था. उन्होंने यह हरकत दो बार की जिसके बाद तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए उक्त निरीक्षक को ड्यूटी से हटा दिया गया था.

भोपाल खदरी ने बताया कि सीईटी परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर हाईटेक तरीके अपनाते हुए पूरी सतर्कता बरती गई थी. उन्होंने बताया कि पंचकूला स्थित HSSC कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में 27 एलईडी लगाई गई थीं, जिन पर 1200 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया था. हर परीक्षा केंद्र पर लगातार नजर रखी जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उक्त निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!