नेपाल में आए भूकंप से हिला हरियाणा, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर सही कहा हरियाणा में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है. दिल्ली-NCR में 1 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके नोएडा और आसपास के शहरों में भी महसूस किए गए.

EARTHQUEAK BHUKAMP

वहीं, हरियाणा में भी रात 2 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ जगहों पर रात में जग रहे लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए तो डर के मारे तुरंत घरों से बाहर आकर खड़े हो गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केन्द्र नेपाल में जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई है.

हरियाणा में चंडीगढ़, करनाल, रोहतक, पानीपत सहित करीब सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए. वहीं, मंगलवार देर रात आया भूकंप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जो लोग जग रहे थे या आफिस में काम कर रहे थे वे दहशत में बाहर निकल आए. लोगों ने बताया कि छत पर लगे पंखे, आफिस में रखे कम्प्यूटर व घरों के दरवाजे भी हिलते हुए महसूस किए गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!