हरियाणा के फ़तेहाबाद की एमएम कॉलेज में हंगामा, छात्रों के हाथ में हथियार

फ़तेहाबाद । हरियाणा के फतेहाबाद में MM कॉलेज में प्रधान पद के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव हो रहे थे, उस दौरान दो छात्र गुटों में जोरदार हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि भारी संख्या में बाहर के युवक कॉलेज में दाखिल हो गए, जिनके हाथों में कापे और हथियार थे. हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दे दी. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन स्टार्ट की. लेकिन जब तक हंगामा करनेवाले युवक फरार हो चूके थे. कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले युवक आऊट साइडर थे.

Police Photo

जानकारी के अनुसार, आज कॉलेज में प्रधान पद के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर अनूप गुर्जर कुकड़ावाली व मोनिल बिश्रोई लालवास के बीच प्रधान पद के लिए चुनाव करवाया जा रहा था. शनिवार को जब चुनाव हो रहे थे, तो दोनों गुटों के बीच हंगामा हो गया. इसके बाद बाहर से बीएड कॉलेज के गेट से दर्जनों की संख्या में युवक कॉलेज में घुस गए और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया.

20 मिनट तक होता रहा हंगामा

इसके बाद कॉलेज की ओर से पुलिस को सूचित कर दिया गया. युवक करीब 20 मिनट तक आपस में भिड़ते रहे और कॉलेज में हंगामा करते रहे. इन युवकों के हाथों में कापे व अन्य हथियार थे. पुलिस के आने से पहले सभी आरोपी मौके से भाग गए. कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि हंगामा करने वाले युवक आऊट साइडर थे और इसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है.

गौरतलब हैं कॉलेज में ऐसे हंगामे की घटनाएं हरियाणा में लगातार आती ही रहती हैं. पुलिस प्रशासन पूरी मशक्कत के साथ ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कार्यरत हैं, लेकिन फिर भी ऐसे हंगामे की घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!