Axis बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका: अब महंगा हुआ लोन, लोगो पर बढेगा EMI का बोझ

नई दिल्ली | आरबीआई की तरफ से 8 फरवरी को रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद से अब MCLR रेट में वृद्धि होनी भी शुरू हो गई है. इसी दिशा में अब प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. बैंक की तरफ से अलग-अलग अवधि के लिए एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. अब एक्सिस बैंक से लोन लेना काफी महंगा होने वाला है. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 19 फरवरी 2022 से लागू की जा चुकी है.

Axis Bank

एक्सिस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

ज्यादातर ग्राहक लोन 1 साल की एमसीएलआर रेट के अनुसार लेते हैं. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन भी महंगे हो सकते हैं. अब आपको पहले से ज्यादा एमआई का भुगतान करना पड़ सकता है. एक्सिस बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर दर को 8.7 फ़ीसदी कर दिया है.

1 महीने के लिए एमसीएलआर दर 8.7%, 3 महीने के लिए 8.8%, 6 महीनों के लिए 8.85%, 1 साल के लिए 8.9%, 2 साल के लिए 9% हो गई है. प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने भी एमसीएलआर में 15 से 20 बेसिक प्वाइंट बढ़ाने का फैसला लिया है.

क्या है MCLR रेट

एक्सचेंज फॉर शेयर बाजार की सूचना के अनुसार 20 फरवरी यानी आज से बढ़ी हुई ब्याज दरें लागू हो चुकी है. एमसीएलआर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकसित की गई एक पद्धति है, जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. उससे पहले सभी बैंक बेस रेट के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 फरवरी को लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!