50, 100 और 200 रूपये जैसे छोटे नोटों पर बड़ी खबर, RBI जारी कर सकता है जरूरी गाइडलाइन

नई दिल्ली | देश में छोटे नोटों की दिक्कत को दूर करने के लिए RBI की तरफ से एक खास कदम उठाया जाएगा. आपने देखा होगा कि कई बार आप खुले नोट यानी चेंज को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं. कई बार तो आपको छोटे नोट मिलते ही नहीं हैं. एटीएम से भी लोगों को बहुत कम छोटे नोट मिल रहे हैं, जिस वजह से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस प्रकार की कई शिकायतें भारतीय रिजर्व बैंक के पास पहुंची है. इसी वजह से आरबीआई की तरफ से एटीएम में छोटे नोटों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

rbi

RBI बढ़ा सकता है इन नोटों की संख्या

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोटों की संख्या बढ़ाने के लिए गाइडलाइन जारी कर सकता है. इसके अलावा, आरबीआई यूपीआई आधारित एटीएम लगाने पर भी विचार कर रहा है. यूपीआई आधारित एटीएम से लोग छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आरबीआई के अधिकारियों ने शिकायतों के बाद इस बात का संज्ञान लिया है. खुले पैसों को लेकर आ रही समस्या पर इस महीने रिजर्व बैंक के अधिकारियों की अहम बैठक हुई.

बैठक में इन मुद्दों पर की गई चर्चा

इस बैठक में कई सुझाव भी दिए गए,  इनमें यूपीआई एटीएम से लेकर, अधिक छोटे नोटों को बाजार में उतारने जैसे सुझावों पर बात हुई. 5, 10 और 50 रूपये जैसे छोटे नोटों पर भी आरबीआई की तरफ से खास कदम उठाया जा सकता है. लोगों को बाजार में 5, 10 और 50 रूपये के नोट या सिक्के बहुत कम देखने को मिलते हैं. जब लोग बाजार में कुछ भी खरीदारी करने जाते हैं तो छोटे नोटों की कमी की वजह से उनको 50, 100, 200 और 500 रूपये खर्च करने पड़ते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!