HDFC बैंक के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, बैंक ने लांच किया यह नया स्पेशल कार्ड

फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको इस बैंक से जुड़ी हुई एक लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले है. बैंक की तरफ से चार नए क्रेडिट कार्ड्स को लांच किया गया है. यह कार्ड फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को और भी आसान बनाने के साथ- साथ SME को बेनिफिट पहुंचाने के मकसद से भी लॉन्च किए गए है.

HDFC Bank

HDFC बैंक ने दिया तोहफा

एचडीएफसी बैंक की तरफ से SME क्रेडिट कार्ड प्राप्त क्रेडिट सीमा प्रदान करते हैं, जिससे बिजनेस को बड़ी खरीददारी और बेसिक स्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करने के साथ ही लिक्विडिटी बाधाओ का सामना किए बिना आवश्यक सप्लाई और खरीदने में सहायता मिलती है. यह बढ़े हुए खर्च करने की ताकत व अपने ऑपरेशन को बढ़ाने की चाहत रखने वाले SME के लिए गेम चेंजर भी होते हैं. SME की यूनिक जरूरत को समझते हुए ही एचडीएफसी बैंक की तरफ से ऐसे रिवार्ड्स और बेनिफिट्स तैयार किए गए हैं जो उनके खर्च करने के पैटर्न और कमर्शियल जरूरत के अनुरूप है.

अब मिलेगा ग्राहकों को इस स्पेशल सर्विस का लाभ

बिजनेस से संबंधित एक्सपेंस पर कैशबैक से लेकर, ट्रैवल, भोजन या फिर कमर्शियल तथा आवश्यक वस्तु के लिए बनाए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट तक यह क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा के ट्रांजैक्शन के लिए अच्छा खासा इंसेंटिव प्रदान कर रहे है.

एक्सपेंस मैनेजमेंट एसएमई ऑपरेशन का एक महत्वपूर्ण पहलु है और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड इंस्टेंट एक्सचेंज मैनेजमेंट टूल के साथ इस प्रक्रिया को और भी आसान बना देते हैं. इसके जरिए बिजनेस के मालिक अपने खर्च को ट्रैक और क्वालीफाई कर सकते हैं. साथ ही, कर्मचारियों के लिए सीमा तय कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!