SBI बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, अब Loan लेना हुआ और भी महंगा

नई दिल्ली | यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और आप लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका देते हुए BPLR (बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट) को 70 बेसिक प्वाइंट से बढ़ाकर 14.85 % कर दिया गया है. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई दरें 15 मार्च यानी कल से लागू कर दी गई है. बैंक ने बेस रेट को भी मौजूदा 9.40% परसेंट से बढ़ाकर 70 बीपीएस बढ़ाकर 10.10% कर दिया है.

SBI State Bank of India

इन ग्राहकों की Loan दर नहीं होगी प्रभावित

इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से 15 दिसंबर 2022 को अपनी बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट और बेस रेट में बदलाव किया गया था. इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. इससे कर्ज पहले से और भी महंगा हो जाएगा और अब आपको लोन की ज्यादा किस्ते चुकानी होगी. वहीं, बैंक ने धन आधारित उधार दरों की सीमांत लागत को अपरिवर्तित रखने का ही फैसला लिया है. इसका मतलब यह है कि साल 2016 के बाद लोन लेने वाले ग्राहकों की लोन की दर प्रभावित नहीं होगी. MCLR वह दर होती है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देता है.

इस आधार पर तय होती है लोन की ब्याज दरें

आरबीआई की तरफ से साल 2010 में बेस रेट लाया गया था. बेस रेट वह न्यूनतम ब्याज दर होती है जिस पर बैंक लोन देते हैं. अप्रैल 2016 में आरबीआई ने बेस रेट की जगह मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड पेश किया था. वहीं नए लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट या रेपो रेट लिन्कड रेट के आधार पर दिए जाते हैं.

बेस रेट और बीपीएलआर में बढ़ोतरी से उन लोगों की किस्ते महंगी हो जाएंगी, जिनका लोन इन बेंच मार्को से जुड़ा हुआ है. एसबीआई की तरफ से पिछली बार 15 फरवरी 2023 को MCLR दरों में बदलाव किया गया था, जिसे 10 आधार अंकों से बढ़ाया गया था. वर्तमान में ओवरनाइट एमसीएलआर 7.95% है.

मासिक एमसीएलआर दर 8.10% है. 3 महीने की एमसीएलआर दर और 6 महीने की एमसीएलआर दर क्रमश 8.10% और 8.4% है. 1 साल की मैच्योरिटी के लिए नया रेट 8.5% कर दिया गया है. इसी प्रकार 2 साल के लिए इसे 8.6% और 3 साल के लिए 8.7% है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!