इस बैंक ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव, अब ग्राहकों को मिलेगा 7.49% की दर से ब्याज

नई दिल्ली, FD Interest Rate | यदि आप भी पैसे डिपाजिट करने का मन बना रहे हैं तो फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. बता दे कि इसमें रिटर्न की गारंटी होती है, इसी  वजह से एफडी को लेकर लोगों के अंदर का उत्साह अभी भी कम नहीं हुआ है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की ब्याज दरो में बदलाव किया है.

Bank Image

इस बैंक ने किया एफडी की ब्याज दरों में बदलाव 

बैंक की तरफ से भी एफडी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है. बता दे कि अब बैंक की तरफ से एफडी पर अधिकतम ब्याज  7.49% की दर से दिया जा रहा है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बैंक कितनी समय सीमा के लिए कितना ब्याज दे रहा है.

यदि आप 7 से 45 दिन के टाइम पीरियड में बैंक में निवेश करते हैं तो आपको 3.25% की दर से ब्याज मिलता है. वही 40 दिन से 90 दिन की एफडी पर बैंक 4.25% ब्याज देता है. यदि कोई बैंक का कस्टमर 91 दिन से 6 महीने तक की FD करवाता है, तो उसे नई ब्याज दरों के हिसाब से 4.75% ब्याज दिया जाएगा. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से एफडी की नई ब्याज दरें 6 जून 2022 से लागू की जा चुकी है.

इस हिसाब से करेगा बैंक ब्याज का भुगतान

  • 7 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर – 3.25%
  • 46 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर – 4.25%
  • 91 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर – 4.75%
  • 6 महीने से अधिक और 9 महीने तक की एफडी पर – 5.25%
  • 9 महीने से अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर – 5.75%
  • 1 साल से 1 साल 6 महीने तक की एफडी पर – 6.50%
  • 1 साल 6 महीने से दो साल तक की एफडी पर – 6.50%
  • 2 साल से 998 दिन तक की एफडी पर – 7.00%
  • 999 दिन तक की एफडी पर – 7.49%
  • 1000 दिन से 3 साल तक की एफडी पर – 7.00%
  • 3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर – 6.50%
  • 5 साल तक की एफडी पर – 6.75%
  • 5 साल से अधिक अधिक और 10 साल तक की एफडी पर – 6.00%

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!