Airtel का बड़ा ऐलान, लॉन्च किए लंबी वैलिडिटी वाले 2 शानदार रिचार्ज प्लान; डिटेल्स यहाँ

गैजेट डेस्क | टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर कई रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. अधिकतर ग्राहकों को ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश होती है, जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिल सके और इसके लिए उन्हें कम कीमत देनी पड़े. यदि आप भी कम वैधता वाले प्लान प्लान को लेकर टेलीकॉम कंपनियों से नाराज है तो अब एयरटेल ने आपकी इस नाराजगी को दूर करने का काम किया है.

AIRTEL

यदि आप भी एयरटेल के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए है. एयरटेल कंपनी की तरफ से 35 दिनों की वैधता वाले प्लान को लॉन्च किया गया है. इस प्लान में ग्राहकों को डाटा के साथ कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जा रही है.

Airtel का 289 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह एयरटेल का पहला प्रीपेड प्लान होने वाला है. एयरटेल की तरफ से यह रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए लांच किया गया है, जिन्हें कम कीमत में लंबी वैधता चाहिए. एयरटेल के इस प्लान की कीमत 289 रूपये है. इस प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

साथ ही, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 4 जीबी डाटा भी ऑफर किया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 300 SMS मिलते हैं. इसके अलावा, इस प्लान के साथ अपोलो 24 बाय 7 सर्कल, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

एयरटेल का 199 रूपये वाला शानदार रिचार्ज प्लान

यदि आपको भी लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. एयरटेल के इस प्लान की कीमत महज 199 रूपये है. इसमें आपको कुल 30 दिनों की वैधता मिलती है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको कुल 300 SMS भी मिलते हैं. ग्राहकों कों कुल 3GB डाटा भी ऑफर किया जा रहा है.

कौन सा प्लान है ज्यादा बढ़िया

यदि एयरटेल के दोनों प्लान्स कों देखा जाए तो इन दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी में महज 5 दिनों का अंतर है. दोनों प्लान्स में सबसे बड़ा अंतर यह है कि एयरटेल के 289 रूपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड 5GB डाटा मिलता है जबकि 199 रूपये वाले प्लान के साथ ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. एयरटेल की तरफ से 239 रूपये या इससे ज्यादा के प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!