Jio ने दी खुशखबरी, लॉन्च किए 84 दिनों की वैलिडिटी वाले दो शानदार रिचार्ज प्लान; मिलेंगे बेहतरीन बेनिफिटस

गैजेट डेस्क | टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio के पास भी अपने यूजर्स के लिए ढेरों प्लान मौजूद है. कंपनी की तरफ से नए कस्टमर को रिझाने के लिए और पुराने कस्टमर को बनाए रखने के लिए समय- समय पर नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. इसी बीच कंपनी की तरफ से दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए गए हैं.

Jio

इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड 5G डाटा, कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको जियो सावन का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है.

रिलायंस जियो ने लॉन्च किए शानदार रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो की तरफ से लांच किए गए नए रिचार्ज प्लान की कीमत 739 रूपये और 789 रूपये रखी गई है. इन प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इनमें 5G डाटा बेनिफिट भी मिलते हैं और चुनिंदा क्षेत्रों में यूजर्स को 5G डाटा भी दिया जा रहा है. प्लांन्स के साथ प्रीपेड ग्राहकों को Jiosaavn Pro सब्सक्रिप्शन का लाभ मिल रहा है. इन प्लांस को लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले ग्राहकों के लिए लांच किया गया है. एक बार रिचार्ज करवाने पर आपको 84 दिनों तक दोबारा रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है.

जानिए 739 रूपये वाले प्लान के बारे में

739 रूपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. इस पूरे प्लान में ग्राहकों को कुल मिलाकर 126 जीबी डाटा मिलता है. अगर यूजर्स 4G कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. इसके अलावा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100SMS जैसे फायदे भी मिल रहे हैं. इस प्लान के साथ आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन प्रो, जियो सिक्योरिटी आदि एप्स का भी कंपलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio का रोजाना 2GB डाटा वाला रिचार्ज प्लान

जियो का नया प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की कीमत 789 रूपये रखी गई है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प भी दिया गया है. इसके अलावा, इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है. इस हिसाब से आपको कुल 168 जीबी डाटा मिलता है. हर रोज 100 SMS फ्री भेजने का विकल्प भी सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है. इस प्लान में भी जियों की कुछ चुनिंदा एप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को फ्री दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!