BSNL ग्राहकों को बड़ा तोहफा, रोजाना 6 रूपये के खर्च में 455 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान

गैजेट डेस्क, BSNL Plans | भारत में 5G के लॉन्च के साथ ही रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि होना कोई भी आश्चर्य की बात नहीं होगी. जैसे-जैसे भारत में 5G सेवाओं का विस्तार होगा, वैसे ही प्लांस की कीमतों में भी वृद्धि की जा सकती है. आज की इस खबर में हम आपको लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देंगे. अगर आप एक बार यह रिचार्ज करवा लेते हैं, तो साल भर आपको रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं होती. जिन ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करवाना पसंद नहीं है, यह प्लान उनके लिए सबसे बढ़िया है.

BSNL

BSNL का लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला धमाकेदार रिचार्ज प्लान 

यदि आप एक बीएसएनएल के ग्राहक है, तो आपको यह जानकर काफी खुशी होगी कि मौजूदा समय में केवल 6 रूपये डेली में आपको 455 दिनों की वैलिडिटी के साथ सालाना प्रीपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है. हम बीएसएनएल के 2998 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं. इस प्लान में आपको 455 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानी कि आपका यह प्लान 1 साल से ज्यादा जलेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ रोजाना 3GB डाटा भी ऑफर किया जा रहा है. कोई अन्य टेलीकॉम कंपनी ऑपरेटर मौजूदा समय में इतनी कम दर पर सालाना रिचार्ज की पेशकश नहीं कर रहा है.

केवल यही व्यक्ति ले सकते हैं लाभ

इस रिचार्ज को करवाने से पहले आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि यह सबसे सस्ता सालाना मोबाइल रिचार्ज मौजूदा समय में केवल जम्मू और कश्मीर सर्कल में ही उपलब्ध है. BSNL मौजूदा समय में लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस प्लान के बारे में डिटेल जानकारी शेयर की गई है.

मोबाइल प्रीपेड प्लान सेक्शन के तहत जम्मू और कश्मीर सर्कल का चयन करना होगा. उसके बाद ही आपको ऐप पर यह प्लान दिख जाएगा. यदि आप भी इस क्षेत्र में रहते हैं, तो इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं. यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!