IPL 2023: रोहित शर्मा को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कैसे मिली, यहाँ पढ़े चौकाने वाला खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क | 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है. इसके साथ ही IPL 16वें सीजन से पहले कई तरह की बाते और कुछ पुराने किस्सों का जिक्र किया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी कैसे मिली. आपको बता दें साल 2013 से रोहित मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, रोहित की कप्तानी में टीम ने 5 खिताब भी जीते हैं.

rohit sharma

रोहित से पहले पोटिंग थे कप्तान

साल 2013 में मुंबई की टीम के कप्तान रिकी पोटिंग थे, लेकिन उस समय टीम को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में सभी लोगों ने पोटिंग की जगह रोहित को टीम का कप्तान बना दिया. इसके साथ ही जैसे ही रोहिन ने टीम को संभाला तभी मुंबई की टीम आईपीएल चैंपियन बन गई. उस समय रोहित ने कामयाबी की नई इबारत लिखी. साल 2011 में पहली बार रोहित मुंबई की टीम से जुड़े थे. उससे पहले वह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे.

अनिल कुंबले ने कही ये बात

साल 2013 में कुंबले मुंबई इंडियंस के चीफ मेंटोर थे. उस समय कुंबले और जॉन राइट ने मिलकर रोहित से पूछा कि क्या वह मुंबई टीम के कप्तान बनना चाहते हैं. रोहित ने जवाब में कहा कि वह टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. जिसके बाद रोहित ने कभी मुड़कर नहीं देखा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!