जानिए: Airtel, JIO और BSNL के 2022 के सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लांस के बारे में

नई दिल्ली । जब दुनिया में कोरोना महामारी फैल गई तो लोग घरों से ही काम करने के लिए मजबूर हो गए. इसी वजह से पिछले कुछ सालों में होम इंटरनेट की मांगों में भारी उछाल आया है. इसी को लेकर भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कई प्लान पेश किए गए. कुछ यूजर्स बहुत सस्ते प्लान की तलाश में रहते हैं,  तो कुछ हाई स्पीड डाटा को प्राथमिकता देते हैं. आज हम आपको इस खबर में 2022 के JIO, बीएसएनएल और एयरटेल के कुछ बेस्ट प्लांनस के बारे में बताएंगे.

Airtel Jio BSNL

JIO के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लांस

JIO फाइबर का सबसे सस्ता प्लान 30 Mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है. इस प्लान के लिए आपको हर महीने ₹399 खर्च करने पड़ते हैं. इसमें अनलिमिटेड वॉइस और डाटा मिलता है. यह प्लान इंडिविजुअल यूजर या बेसिक इंटरनेट यूजर के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है. वही जियो फाइबर का दूसरा प्लान 100 Mbps की स्पीड के साथ आता है.

इस प्लान की कीमत ₹699 है. इसमें 30 दिन के लिए 100 Mbps इंटरनेट स्पीड मिलती है. जियो फाइबर के इस प्लान का यूज़ ग्राहक कई डिवाइसो पर स्मूथ इंटरनेट एक्सेस प्राप्त करके कर सकते हैं. जियों के 150 Mbps स्पीड से शुरू होने वाले प्लांस में ओटीटी बेनिफिट ऑफर भी शुरू हो जाते हैं. यह प्लान किसी भी एडिशनल बेनिफिट के साथ नहीं आता है. इस प्लान में हर समय डाउनलोड और अपलोड करने के लिए 100 Mbps स्पीड मिलती है. दोनों ही प्लांस में 3300 GB या 3.3TB की FUP लिमिट है.

एयरटेल के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लांस

एयरटेल भारत के सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक है. एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के माध्यम से ग्राहकों को किफायती प्लान ऑफर किए जाते हैं. कंपनी का सबसे सस्ता प्लान ₹499 की मासिक कीमत पर आता है. इसमें 40 mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान की जाती है. जिन ग्राहकों को हाई इंटरनेट स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश है तो वह एयरटेल के स्टैंडर्ड पेपर जा सकते हैं. इस प्लान की कीमत ₹799 रखी गई है. इस प्लान में ग्राहकों को 100 Mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान की जाती है. इन दोनों ही प्लान्स में यूजर को 3300 gb या 3.3 tb की FUP डेटा लिमिट मिलती है. इसके अलावा एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट भी प्रदान करता है.

बीएसएनएल के बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लानस

बीएसएनएल द्वारा अपने भारत फाइबर कनेक्शन के माध्यम से 100 Mbps इंटरनेट स्पीड तक कई ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए जाते हैं. उपयोगकर्ताओं के लिए किफायती प्लांस की बात करें तो फाइबर बेसिक और फाइबर बेसिक प्लस प्लान काफी बढ़िया है. जो 30Mbps और 60 Mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान करते हैं. फाइबर बेसिक प्लान की कीमत ₹449 प्रति महीना और फाइबर बेसिक प्लस की कीमत ₹599 प्रति महीना है. इसके अलावा भी बीएसएनएल 100 Mbps स्पीड वाले सुपरस्टार प्रीमियम फर्स्ट और फाइबर वैल्यू प्लान भी पेश करता है. इन प्लांस की कीमत ₹749 और ₹799 प्रति महीना है. इन दोनों ही प्लान में 3300 gb या 3.3 Tb की FUP डाटा लिमिट दी जाती है.सुपरस्टार प्रीमियम वन ब्रॉडबैंड प्लान कुछ ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!