Jio एयर फाइबर ने कर दी यूजर्स की मौज, इतनी कम कीमत पर मिल रही 300 Mbps की स्पीड

गैजेट डेस्क | Jio की नई इंटरनेट सर्विस जियो एयर फाइबर तेजी से देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  जियो की इस सर्विस की शुरुआत 3939 शहरों में हो चुकी है. कंपनी की तरफ से तेजी से इसे देश के कोने- कोने में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जियो एयर फाइबर की तरफ से यूजर्स को 1 GBPS तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर की जा रही है. आज हम आपको इसके एक बेहतरीन प्लान के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  अब नए रूल्स के तहत मिल पाएंगे Sim Card, दूरसंचार विभाग ने बदल डाले नियम; पोर्ट करवाने का तरीका भी बदला

Jio

Jio एयर फाइबर ऑफर कर रहा ये शानदार प्लांस

जियो एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स के कुछ किफायती प्लांस भी है, इसमें आपको 300 एमबीपीएस तक की स्पीड ऑफर की जाएगी. साथ ही, 1000 जीबी डाटा मिलेगा. जियो एयर फाइबर यूजर को 599, 899 और 1199 रुपये वाले प्लान ऑफर कर रहा है.

अगर 599 रुपये वाले प्लान की बात की जाए, तो इसमें आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड ऑफर की जाती है. 899 और 1199 रुपये वाले प्लान में आपको 100 एमबीपीएस तक की स्पीड ऑफर की जाती है. इन दोनों ही प्लान में यूजर्स को कुल हजार जीबी डाटा ऑफर किया जाता है, प्लान को नए यूजर 6 या 12 महीने के लिए भी सब्सक्राइब कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  अब नए रूल्स के तहत मिल पाएंगे Sim Card, दूरसंचार विभाग ने बदल डाले नियम; पोर्ट करवाने का तरीका भी बदला

मिल रहे ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

इन दोनों ही प्लान मे मिलने वाले OTT बेनिफिट की बात की जाए, तो आपको 599 रुपये वाले प्लान में जियो सिनेमा/ सोनीलिव और डिजनी हॉटस्टार के साथ 10 App का एक्सेस फ्री मिलता है. कंपनी के 1199 रुपये वाले प्लान में आपको सोनी लिव/ Disney + Hotstar और अमेजन प्राइम के साथ 12 एप्स का एक्सेस फ्री मिलता है. इन सभी प्लान के लिए आपको जीएसटी का भी भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!