Jio का हाई स्पीड इंटरनेट यूजर को बड़ा तोहफा, यहाँ देखे जियो एयर फाइबर के धांसू रिचार्ज प्लान

गैजेट डेस्क | अगर आप भी हाई स्पीड इंटरनेट और खूब सारा डाटा चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि Jio कंपनी की तरफ से 514 से ज्यादा शहरों में जियो फाइबर की शुरुआत की जा चुकी है. आप भी जियो फाइबर के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी यूजर्स को घर में ही वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ- साथ शानदार सिगनल स्ट्रैंथ भी ऑफर कर रही है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.

Jio

हाई स्पीड इंटरनेट वाले धांसू रिचार्ज प्लान

आज हम आपको जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) के 1000 जीबी डाटा और 100 एमबीपीएस तक की स्पीड वाले प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के साथ कई पॉपुलर ओटीटी एप्स और 550 से ज्यादा टीवी चैनल का भी एक्सेस मिलने वाला है.

कंपनी की तरफ से 599 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी उपलब्ध करवाई जाती है. आप इस प्लान के तहत 1000 GB इंटरनेट का यूज कर पाएंगे. इस प्लान में आपको 30 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है. इसके अलावा भी इस रिचार्ज प्लान में आपको कई सारे बेनिफिट मिलने वाले हैं, जिसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा Disney+ हॉटस्टार Zee5 समेत कई ऐप का एक्सेस शामिल है.

वहीं, 899 रुपये वाले प्लान की बात की जाए तो जियो एयर फाइबर के इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही, 100 एमबीपीएस तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है. 599 रुपये वाले प्लान की तरह ही इस प्लान में आपको जियो की ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है और 550 से ज्यादा टीवी चैनल का भी एक्सेस मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!