जानिये व्हाट्सएप के हिडन फीचर्स के बारे में, इस प्रकार करे यूज

टेक डेस्क । यदि आप भी व्हाट्सएप मैसेजिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि व्हाट्सएप दुनिया का एक बेहतरीन टॉप मैसेजिंग एप्लीकेशन है. भारत में करोड़ों लोग इसका यूज़ करते हैं. इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए होते हैं, जो यूजर्स की काफी हेल्प करते हैं. वही अधिकतर फीचर के बारे में तो यूजर्स को पता भी नहीं होता.

WhatsApp

जानिए व्हाट्सएप के कुछ हिडन फीचर्स के बारे में

आज हम आपको इस खबर में ऐसे ही व्हाट्सएप के हिडन फीचर के बारे में बताएंगे जिन को यूज करके व्हाट्सएप चलाने में आपको और भी मजा आएगा. यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं.  तो इसके लिए आप अपने मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें. इसके बाद आपको राइट साइड में 3 डॉट वाला ऑप्शन दिखाई देगा. उस ऑप्शन पर क्लिक करके इन्फो पर टैप करें. यहां आपको पता चल जाएगा कि आपका भेजा हुआ मैसेज पढ़ा गया है या नहीं.

यदि आप किसी मीटिंग में है और आप यह चाहते हैं कि मीटिंग में किसी भी प्रकार की अशांति ना हो तो आप म्यूट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप ग्रुप और किसी भी कांटेक्ट की कन्वर्सेशन को म्यूट कर सकते हैं. इसका यूज करने के लिए आपको किसी भी यूजर या चैट ग्रुप की विंडो पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जैसे ही आप लॉन्ग प्रेस करते हो, आप को ऊपर की ओर एक क्रॉसआउट स्पीकर आइकन दिखाई देगा. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो म्यूट फीचर एक्टिवेट हो जाएगा.

जानिये व्हाट्सएप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के बारे में

वही व्हाट्सएप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के बारे में भी बहुत कम लोगों को जानकारी होती है. इस फीचर  के ऑन होने पर आपके द्वारा भेजा गया मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा. इसके लिए आपको मैसेज डिलीट करने की आवश्यकता नहीं होगी. इसमें आपको 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का अलर्ट दिया जाता है. जिस को एक्टिव करने पर मैसेज डिलीट हो जाएंगे. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर की प्रोफाइल पर जाकर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को ऑन कर दें.

इसके बाद जब भी आप उस यूजर को मैसेज सेंड करेंगे तो मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. यदि आप चाहते हैं कि आपका लास्ट सीन कोई भी ना देखे तो इसके लिए आप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करके लास्ट सीन ऑप्शन में जाएं. यहां से आप लास्ट सीन को हाइड कर पाएंगे और किसी को भी नहीं पता चलेगा कि आप कब व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!