Mahindra जल्द लॉन्च कर सकती है नई जनरेशन वाली स्कॉर्पियो एसयूवी, ये होंगे फीचर्स

नई दिल्ली । महिंद्रा लगातार अपनी नई जनरेशन स्कॉर्पियो SUV की टेस्टिंग कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि जल्द ही यह कार भारत में लांच होने वाली है. इससे पहले भी SUV का टेस्ट मॉडल कई बार देखा जा चुका है. भारतीय ग्राहक भी पिछले काफी समय से इस जानदार SUV का इंतजार कर रहे हैं. नई जनरेशन स्कॉर्पियो को 2022 के मध्य में लांच किया जा सकता है. बता दें कि महिंद्रा की 2022 स्कॉर्पियो पूरी तरह एक अलग अवतार में पेश की जाएगी.

new scropo

जल्द लॉन्च हो सकती है महिंद्रा की नई SUV

इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. नई महिंद्रा स्कार्पियो को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी इस कार को नए नाम के साथ पेश कर सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो स्टिंग या महिंद्रा स्कॉर्पियन नाम से बाजार में पेश किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री जारी रखने का फैसला लिया है. 2022 में लांच होने वाली स्कॉर्पियो में एडवांस असिस्टेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 700 मे यह सिस्टम दिया गया है. इसमें ग्राहकों को 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम, सभी जगह एलईडी लाइट, 6 ईयर वैग्स और कनेकटेड कार तकनीक जैसे हाईटेक फीचर मिल सकते है.

वहीं कंपनी इस कार के साथ 360 डिग्री कैमरा भी देने वाली है. जिस वजह से सुरक्षा के मामले में नई स्कॉर्पियो एक लाजवाब एसयूवी के रूप में सामने आएगी. नई जनरेशन स्कॉर्पियो के अगले हिस्से में बड़ी ग्रिल देखने को मिल सकती है जो पूरे हिस्से को कवर करेगी. इसके फीचर की बात की जाए तो SUV के साथ संभवतः मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

नई जनरेशन स्कॉर्पियो के साथ 155 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाला 2.0-लीटर एमहॉक टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 150 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाले इंजन विकल्प मिल सकते हैं. कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!