शाओमी ने लांच किए दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन: अब 19 मिनट में चार्ज हो जाएंगे यह दोनों स्मार्टफोन, दिवाली से शुरू होगी बिक्री

गैजेट डेस्क, Xiaomi 12T | शाओमी ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन 12T और 12T pro की ग्लोबल लॉन्चिंग की. यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. 12T वाले स्मार्टफोन की कीमत 48,800 रूपये से शुरू होगी. वहीं, तीन स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल 12T pro की शुरुआती कीमत 60,500 रूपये होगी. इन दोनों ही स्मार्ट फोन को चार्जर से 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Mobile Phone 1

यह दोनों ही ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. अभी तक इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू नहीं हुई है. यूरोपीयन मार्केट में दोनों 5G स्मार्टफोन 13 अक्टूबर से बिकने शुरू हो जाएंगे. इंडियन मार्केट में दिवाली के मौके पर दोनों स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो सकती है.

12T Pro फोन के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत 60,500 रूपये होगी. 6.67 इंच Amoled डॉट डिसप्ले के साथ इसमें 200 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मेट्रो रीयर कैमरा मिलेगा. यह 8GB प्लस 128GB और 8GB प्लस 256gb और 12gb प्लस 256 जीबी रैम स्टोरेज वैरिंएट के साथ आएगा.

12T स्मार्टफोन के फीचर्स

स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा. इसका रीयर कैमरा भी 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी कैमरा 12t प्रो की तरह ही होगा. यह 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम प्लस 256gb स्टोरेज के वैरीअंट  में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 48,800 रूपये है.

इन दोनों ही स्मार्ट फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है. इनमें 5000 एमएएच की लोंग लास्टिंग बैटरी दी जाएगी जो 120 वाट हाइपर चार्जर को सपोर्ट करेगी. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में साढे 13 घंटे स्क्रीन ऑन टाइम मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!