Google का नया फीचर, पलकें झपकते हिंदी में मिलेगा गणित के किसी भी सवाल का जवाब

टेक डेस्क । गूगल (Google) ने अपने L10n इवेंट में भारत की स्थानीय भाषा में यूजर्स के लिए कई फीचर्स की घोषणा की है.इसकी मदद से ट्रांसलिट्रेशन को यूजर्स के लिए और भी आसान बनाया गया है. गूगल ने कहा है कि वह ऐसे फीचर्स को इनमें शामिल कर रहा है. जिससे अलग-अलग भाषाओं में सर्च नतीजों और गूगल मैप पर नेविगेट करने में आसानी होगी. इसकी मदद से यूजर हिंदी में भी गणित के सवालों को हल करना सीख सकेंगे.

Google

गणित के सवालों को हल करना होगा और भी आसान

यूजर्स गूगल लेंस के जरिए, गणित के सवालों की फोटो लेकर उन्हें हल करना सीख सकते हैं. इसके लिए लेंस सबसे पहले इमेज को कवेरी में बदल देता है. फिर उसके हिसाब से गूगल हर स्टेप के लिए गाइड करता है.इस नए फीचर को लेकर गूगल इंडिया के कंट्री हेड और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि गूगल ने इंटरनेट पर स्थानीय भारतीय भाषाओं के कंटेंट के इस्तेमाल, संवाद और रचनात्मकता से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने के लिए इस विशेषता को जोड़ा है.

 चार नए लैंग्वेज फीचर  का ऐलान किया गया

साथ ही उन्होंने कहा कि इस नई फीचर्स से यूजर्स को भाषाई दिक्कतों से पार पाने में काफी सहायता मिलेगी. गूगल ने अपने L10n वर्चुअल कार्यक्रम में चार नए लैंग्वेज फीचर का ऐलान किया है. इन नए फीचर्स में गूगल प्रोस्पेक्टर में और अधिक भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट जोड़ा गया है. उसने अपने नए बहुभाषी मॉडल के लिए MuRIL ( मल्टी लैंग्वेज रिप्रेजेंटेशन फॉर इंडियन लैंग्वेज) की घोषणा की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!