7 अप्रैल को लांच होगा 108 MP कैमरे का यह शानदार फोन, जानिये क़ीमत

टेक डेस्क । Realme कुछ ही दिनों में अपने realme 9 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में इस बारे में पुष्टि करके बताया कि यह फोन भारत में 7 अप्रैल को लांच किया जाएगा. रियल मी के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी.

realme

जानिये Realme 9 4G स्मार्टफोन के बारे मे 

यह पीछे से बिल्कुल आईफोन 13 प्रो जैसा मॉडल लगता है. इसका कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल वैसा ही दिया गया है. आज हम आपको इस खबर के जरिए इस फोन के सारे फीचर्स के बारे में बताएंगे. लिस्टिंग से पता चला है कि Realme 9 4 G 90 HZ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 360 एचजेड टच सेंपलिंग रेट और 1000 निट्स पैक ब्राइटनेस से लैस होगा. वही स्क्रीन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा, जो हार्ट रेट मॉनिटर भी करेगा.

इससे पहले realme 9 pro + डिवाइस पर भी यह फीचर पेश किया गया था. यह स्मार्ट फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है.इसमें 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISocell HM6 प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइल्ड एंगल कैमरा और एक मैक्रो लेंस होगा. इस फोन मे सिर्फ 178 ग्राम वजन है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 6GB रैम और 8GB रैम वाले वेरिएंट में लांच करेगी. वही इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वोट फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!