Jio जल्द लॉन्च करेगा सस्ता 5G स्मार्टफोन, यहाँ पढ़े कीमत से लेकर फीचर तक सभी जानकारी

टेक डेस्क, Jio 5G Smartphone | रिलायंस से जुड़े ग्राहकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन (Jio 5G) लॉन्च करने वाली है. बता दें कि कंपनी ने कहा कि वह इस पर काम कर रही है लेकिन अभी तक फोन की लॉन्चिंग डेट नहीं बताई है. पिछले साल 2021 में रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर जियो फोन नेक्स्ट 4जी फोन लॉन्च कर चुकी है.

Jio

चूंकि अब देश में 5जी को रोल आउट करने की पहल पर तेजी से काम हो रहा है, इसलिए अब कंपनी एक किफायती 5G फोन लाने में लगी हुई है. बता दें कि जियो ने 15 अगस्त से 5जी शुरू करने का ऐलान किया है. जिसके बाद अब जियो अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च करने का मन बना चुकी है.

5G का हो सकता है सबसे सस्ता विकल्प

कहा जा रहा है कि जियो फोन 5जी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. अगर फोन की अनुमानित कीमत की बात करें तो यह 12,000 रुपये हो सकती है. जियो फोन 5G सेगमेंट में सबसे सस्ता विकल्प हो सकता है. वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि इस फोन की कीमत काफी कम हो सकती है.

हालांकि इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि 5जी स्मार्टफोन की कीमत इतनी कम हो. ऐसे में इस कीमत को जियो फोन 5G फोन के लिए डाउन पेमेंट माना जा सकता है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ बंडल्ड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिल सकते हैं.

मिलेंगे यह सभी फीचर

  • जियो फोन 5G में 6.5 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 हो सकता है.
  • यह फोन स्नैपड्रैगन 480 5G SoC से लैस है.
    इसमें 4 जीबी रैम है. इसमें 32 जीबी स्टोरेज है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है.
  • इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
  • जियो फोन 5G में भी वही OS दिए जाने की उम्मीद है जो जियो एंड्रायड फोन में दिया गया है. इस ओएस को गूगल के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!