Airtel के इस प्लान ने उड़ाई Jio की नींद, ग्राहकों को मिल रहे ढेर सारे बेनिफिट्स

गैजेट डेस्क | हाल ही में Jio की तरफ से अपनी एयरफाइबर सर्विस की लॉन्च डेट की घोषणा की गई है. कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस गणेश चतुर्थी के दिन यानी की 18 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा. जियो एयरफाइबर, एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर को सीधे रूप से कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आएगा.

Airtel Jio

बता दे कि Airtel और Jio दोनों की तरफ से ही अपने ग्राहकों को फाइबर इंटरनेट सर्विस की सुविधा दी जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि दोनों के हजार रुपए से कम में आने वाले फाइबर प्लान में ग्राहकों को क्या- क्या बेनिफिट मिलते हैं, जिससे आपको पता चल सके कि कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट होगा.

JioFiber 999 रूपये वाला प्लान

जियो के इस मंथली रेंटल वाले प्लान का एनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज तकरीबन 12000 रूपये के आसपास है. वही, आपको जीएसटी का भुगतान अलग से करना होता है. इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 150Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डाटा भी मिलता है.

प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ 550 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस भी ग्राहकों को दिया जाता है. जियो का यह प्लान अमेजन प्राइम वीडियो Disney+ हॉटस्टार सोनी लिव और Voot सिलेक्ट जैसे 16 ऐप का भी एक्सेस दे रहा है.

एयरटेल का 999 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

एयरटेल ने अपने 999 रुपए के फाइबर प्लान को एंटरटेनमेंट पैक के तौर पर लॉन्च किया था. इस प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट चलाने के लिए 200 एमबीपीएस तक की स्पीड दी जाती है.

साथ ही, प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट और Disney+ हॉटस्टार व अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा, इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, VIP सर्विस, अपोलो 24/7 सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!