Vi वापिस लाया ₹49 वाला प्लान, अब प्लान में किया यह बड़ा बदलाव

टेक डेस्क । वोडाफोन आइडिया ने अपने ₹49 के प्रीपेड प्लान को एक बार दोबारा से लाइव किया है. बता दें कि अबकी बार इस पैक में बेनिफिट कम दिए जा रहे हैं. मौजूदा समय पर इस रिचार्ज प्लान में ₹38 का टॉकटाइम और 100 एमबी डाटा मिल रहा है. साथ ही कॉल्स की दर 2.5 पैसे प्रति सेकेंड है. इस पैक में 10 दिन की वैलिडिटी और 10 दिन की सर्विस वैलिडिटी भी मिल रही है. बता दें कि इस प्लान में आउटगोइंग s.m.s. की कोई सुविधा मौजूद नहीं है. पहले इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी. वही ₹38 का टॉकटाइम और 100 एमबी डाटा भी मिलता था.

Vodafone Idea

Vi ने रिचार्ज प्लान में किया बदलाव 

कुछ ऐसा ही कंपनी ने ₹79 के प्रीपेड प्लान के साथ भी किया था. नवंबर में प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की गई. जिस वजह से ₹79 वाले रिचार्ज में मिलने वाले बेनिफिट को कम कर दिया गया. पहले इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी, जो कम करके 21 दिन कर दी गई. साथ ही ₹64 का टॉकटाइम और 200 एमबी डाटा मिलता था. इस पैक में भी आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा नहीं है. कुछ दिन पहले vodafone-idea ने अपने चार नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे, जो 24 दिन से 77 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. VI के ₹155 के प्लान के साथ 24 दिन की वैलिडिटी, 1GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 300 s.m.s. की सुविधा मिलती है.

कंपनी के ₹239 के प्रीपेड पैक में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना एक जीबी डाटा मिलता है. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है. कंपनी के ₹666 वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 77 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना डेढ़ जीबी डाटा मिलता है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 s.m.s. और Binge All Night जैसे दूसरे बेनिफिट भी मिलते हैं. VI के 699 रूपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB डाटा दिया जाता है. इस पैक के साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग डेली 100s.m.s. और Binge All Night जैसे दूसरे बेनिफिट भी शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!