WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए ला रहा है ये नए फीचर्स

टेक डेस्क | व्हाट्सएप सभी स्मार्टफोनों पर उपयोग होने वाली तत्काल मेसेजिंग सेवा देने वाला एप्प है. जो सभी के लिए सुलभ व सरल सेवा देने वाला है क्योंकि इसके द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से अन्य ‘वाट्सऐप’ उपयोगकर्ता के स्मार्टफ़ोन पर टेक्स्ट मैसेज के अलावा ऑडियो, इमेज, वीडियो तथा लोकेशन इत्यादि भेजी जा सकती हैं. अभी इसका स्वामित्व फेसबुक के पास है जो निरन्तर अपने यूजर्स को नए नए फीचर्स देने की कोशिश में लगी रहती है.

WhatsApp

इसी दिशा में काम करते हुए व्हाट्सऐप पिछले कुछ महीनों से “एक्सपायरिंग मैसेज” नामक एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जिससे संबंधित जानकारी मार्च में सामने आयी थी. यह फीचर अपने उपयोगकर्ताओं को ऐसी सेवा देगा जिससे कि निर्धारित समयसीमा के पश्चात मैसेज या अन्य प्रेषित मीडिया जैसे चित्र, वीडियो और जीआईएफ इमेज आदि अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे.

WABETA इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने अभी एंड्रॉयड वर्जन पर 2.20.201.1 बीटा संस्करण ही जारी किया है जबकि नवीनतम रिलीज संस्करण में नए एक्सपायरिंग मीडिया फीचर की विशेषता शामिल हैं. एक्सपायरिंग मैसेज फीचर की तरह इसमें भी उपयोगकर्ताओं को एक्सपायरिंग मीडिया, इमेज, वीडियो व जीआईएफ भेजने की अनुमति देगा जो रिसीवर के चैट छोड़ने के बाद स्वतः हाइड हो जाएंगी.

परन्तु अब चैट के स्वतः डिलीट होने के बाद फोन स्क्रीन पर “this media has been expired” जैसा मैसेज नहीं आएगा. अब एक्सपायर हुआ मीडिया चैट करने के दौरान एक अलग ढंग से शो होगा जिसे हम आसानी से समझ पाएंगे कि मीडिया जल्द ही डीलीट होने वाला है. अतः अब फ़ोन स्क्रीन पर हजारों वीडियो, मैसेज इत्यादि का बोझ व्हाट्सएप स्वतः ही खत्म करने की सोच रहा है जो यूजर्स को राहत देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!