ख़ुशख़बरी व्हाट्सएप पे हुआ लांच, दूसरे पेमेंट एप को मिलेगी कड़ी टक्कर

टेक डेस्क । इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि यूपीआई पेमेंट सर्विस लॉन्च करने हेतु उसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मंजूरी दे दी है.
वॉट्सऐप पिछले कई महीनों से पेमेंट लेनदेन हेतु यूपीआई सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा था, परन्तु सिक्युरिटी व प्राइवेसी मुद्दों के कारण मामला अभी तक बीच में ही लटका हुआ था.

WhatsApp

अतः अब इन सब के बाद एनपीसीआई द्वारा कल यानी गुरुवार को वॉट्सऐप को अपने पेमेंट एप को लागू करने की परमिशन मिल गयी है. फिलहाल 20 लाख यूजर्स ही इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे, जिसकी सर्विसेज फेज़ वाइज़ सन्चालित होंगी.
फिलहाल भारत में व्हाट्सएप के 200 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं, इसलिए यदि यह यूपीआई पेमेंट का माध्यम बनता है तो ,गूगल पे, फोन पे इत्यादि पेमेंट एप को इससे प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है.

पिछले दो वर्षों से चल रहा है परीक्षण

गौरतलब है कि व्हाट्सएप को सिर्फ सरकार से ही हरी झंडी मिलनी बाकी थी क्योंकि कम्पनी पिछले 2 साल से यह परीक्षण कर रही है इसलिए बाकी सभी प्रक्रियाएँ पहले ही पूरी हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर कई हज़ार यूजर्स पहले ही व्हाट्सएप पे का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसको अब कम्पनी विस्तारित स्तर पर लागू करने का निर्णय ले चुकी है.

पेमेंट ऐप की मनमानी व एकाधिकार को लेकर एनपीसीआई ने लगाए कुछ प्रतिबंध

हालांकि एनपीसीआई ने बताया है कि भारत में हर महीने दो अरब से भी अधिक यूपीआई ट्रांजैक्शन वर्तमान में हो रहे हैं. परन्तु 1 जनवरी 2021 से लागू हो रहे नए नियम के अनुसार इस तरह से लेनदेन किया जा सकेगा.

जैसे यदि अलग-अलग यूपीआई एप्स से अब हर महीने 3 अरब ट्रांजैक्शन होते हैं तो 30 फीसदी यानी अधिकतम 90 लाख ट्रांजैक्शन ही किसी एक थर्ड पार्टी एप यानी पेटीएम, गूगल, फ़ोन पे या जियो पे से एक महीने में हो सकेंगे जो इनकी मनमानी व एकाधिकार पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया सही कदम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!