बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी GooglePay और PhonePe से कर पाएंगे पेमेंट, जानिये प्रोसेस

नई दिल्ली, GooglePay | क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे या किसी अन्य यूपीआई भुगतान सेवा के जरिए ऑनलाइन पैसे भेज रहे थे और आपका इंटरनेट कनेक्शन किसी वजह से चलना बंद हो गया और आप पैसे नहीं भेज पाए. अगर हां तो अब आपको यह समस्या कभी भी नहीं होगी. बता दें कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इन एप्स से पैसे भेज पाएंगे.

UPI

*99#, एक USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा)  आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवा है, जो आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है. बता दें कि यह सेवा आपको पैसे भेजने, पिन बदलने यहां तक की इंटरनेट कनेक्शन के बिना खाते की शेष राशि की जांच करने में भी सहायता करती है. पूरे देश के सभी बैंकिंग संस्थाओं द्वारा यह सेवा प्रदान की जाती है. यह 83 बैंकों और चार दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा पेश किया गया है. इसे हिंदी और अंग्रेजी के साथ तेरह अन्य भाषाओं में भी एक्सेस किया जा सकता है.

इस प्रकार करे ऑफलाइन यूपीआई सेट 

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन पर *99# डायल करना होगा.बता दे कि कॉल करते समय आपको उसी फोन नंबर का इस्तेमाल करना है, जो आपके बैंक खाते से लिंक हो.
  • फिर आप अपनी इच्छा अनुसार भाषा चुनें और अपने बैंक का नाम दर्ज करें.
  • आपको उन बैंक खातों की एक सूची दिखाई जाएगी, जो आपके नंबर से जुड़े हुए हैं. इसके बाद आपको सही विकल्प दबाकर उस खाते का चयन करना है जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  • अब एक्सपायरी डेट के साथ अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक दर्ज करें.
  • एक बार जब आप इसे सफलतापूर्वक सेट कर लेते हैं, तो आप बिना इंटरनेट के यूपीआई भुगतान कर पाएंगे.

इस प्रकार करें ऑफलाइन यूपीआई भुगतान

  • आपको अपने फोन पर *99# डायल करना होगा और पैसे भेजने के लिए 1 दर्ज करें.
  • अब अपना वांछित विकल्प चुने और जिस व्यक्ति को आपको पैसे भेजने हैं, उसका यूपीआई आईडी, फोन नंबर या बैंक खाता नंबर यहां दर्ज करें.
  • फिर राशि और अपना यूपीआई पिन दर्ज करें.
  • एक बार हो जाने के बाद, आप का भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा.
  • वर्तमान में इस सेवा की ऊपरी सीमा 5000 रूपये है और आपसे अधिकतम 0.50 रूपये शुल्क लिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!