गुरुग्राम में 332 अवैध कालोनियां होंगी नियमित, इन जगहों के लोगों को मिलेगी राहत

गुरुग्राम | हरियाणा के जिला गुरुग्राम शहर की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. गुरुग्राम में कॉलोनियों के बीच छोटे- छोटे टुकड़ों में बसी अवैध कॉलोनियों को भी नियमित किया जाएगा. शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने गुरुग्राम जिले की 332 कॉलोनियों की सूची नगर निगम गुरुग्राम, मानेसर, पटौदी, सोहना और फर्रुखनगर नगर परिषद को सौंप दी है. इसमें गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र की अधिकतर कॉलोनियां शामिल हैं. इस योजना से शहर के करीब पांच लाख परिवारों को राहत मिलेगी.

Faridabad City Home Ghar Colony

नगर निगम ने शुरू किया सर्वे

इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निर्देश पर नगर निगम ने अपना सर्वे कार्य शुरू कर दिया है. इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए विभाग ने एक माह पहले अधिसूचना जारी की थी. दरअसल, नगर निगम के अंतर्गत नियमित की गई कॉलोनियों के साथ या उसके बीच के कुछ इलाकों में डीलरों द्वारा अवैध कॉलोनियां काट दी गई थीं, लेकिन इन कॉलोनियों को नियमित किया जा सकता था.

294 छोटी कॉलोनियों की हुई पहचान

गुरुग्राम की ऐसी 294 छोटी कॉलोनियों की पहचान की गई है, जो निगम सीमा में नियमित कॉलोनियां बसने के बाद उनसे सटी जमीन पर काटी गई हैं. 1 एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक की कालोनियां काट दी गईं. इन कॉलोनियों के लोगों को निगम की ओर से किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिल रही थी. अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नियमित कॉलोनियों के बीच की इन अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की योजना बनाई है.

इस प्रक्रिया का करना होगा पालन

गुरुग्राम निगम मुख्यालय के एटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल के निर्देशानुसार कॉलोनियों के बीच बचे हुए क्षेत्र को नियमित करने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. विभाग ने नगर निगम सीमा के भीतर उन क्षेत्रों या कॉलोनियों को विकसित मानने का निर्णय लिया है, जिन्हें विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!