हरियाणा के एक गांव में मिली 400 साल पुरानी 3 मूर्तियां, छिपाने के चक्कर में था प्लाट मालिक

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम से एक हैरानी भरी खबर सामने आई है. यहां मानेसर के गांव बाघनकी में एक प्लाट में निर्माण कार्य के लिए खुदाई के दौरान भगवान विष्णु, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी बैठे हुए अवस्था में और तीसरी माता लक्ष्मी की मूर्तियां मिली है. फिलहाल तीनों मूर्तियों को पुरातत्व विभाग, चंडीगढ़ के हवाले कर दिया गया है. संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दावा करते हुए इन मूर्तियों को करीब 400 साल पुराना बताया है.

Gurugram Murti

मूर्तियों को छिपाने के चक्कर में था मालिक

मिली जानकारी के अनुसार, गांव बाघनकी में एक व्यक्ति के प्लाट की जेसीबी से खोदाई चल रही थी और इसी दौरान मजदूरों को ये मूर्तियां मिली. वहीं, बताया जा रहा है कि शुरूआत में प्लाट मालिक ने जेसीबी चालक को इन मूर्तियों के संबंध में किसी को जानकारी न देने के लिए पैसे का लालच दिया था. वह इन मूर्तियों को अपने घर में ही स्थापित करना चाहता था लेकिन दो दिन तक पैसे नहीं मिलने पर जेसीबी चालक ने इस घटना की जानकारी बिलासपुर थाने में दी.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्तियों को अपने कब्जे में लिया. आगे पुरातत्व विभाग को इस संबंध में सूचित कर दिया गया था. इस मामले की सूचना मिलने पर सोमवार को पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य और डॉ. कुश ढेबर थाना पहुंचे. इसके बाद आधिकारिक रूप से तीनों मूर्तियों को उन्हें सौंप दिया गया.

मंदिर बनाने के पक्ष में दिखे ग्रामीण

हालांकि, कुछ ग्रामीणों का कहना था कि यह मूर्तियां उनके गांव की धरोहर हैं और जिस जगह से मूर्तियां मिली हैं, उस जगह मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं, ताकि वहां मूर्तियां स्थापित की जा सकें. लेकिन पुलिस ने इंकार करते हुए कहा कि भूमि में खोदाई के दौरान निकलने वाली वस्तु भारत सरकार की संपत्ति है और इसपर पुरातत्व विभाग का अधिकार है.

पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य ने बताया कि तीनों मूर्तियां कांस्य धातु की हैं और कीमत के तौर पर यह अमूल्य है. वहीं, ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन की निगरानी में प्लाट की और खोदाई करने के लिए कहा गया है. पहली नजर में तीनों मूर्तियां करीब 400 साल पुरानी लग रही है. अब इन मूर्तियों को पुरातत्व विभाग संग्रहालय में रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!