हरियाणा में NH 248A के 49 किलोमीटर लंबे हिस्से को बनाया जाएगा फोरलेन, राजस्थान तक ट्रैफिक मूवमेंट होगी बेहतर

गुरुग्राम | हरियाणा की मनोहर सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नए हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है. खासकर दिल्ली- एनसीआर में शामिल जिलों में सड़क परिवहन को आसान बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

Four Lane Highway

NH-248 A को फोरलेन बनाने की योजना

इसी कड़ी में नेशनल हाईवे 248A के 49 किलोमीटर लंबे हिस्से को फोरलेन बनाने की योजना बनाई गई है. फिलहाल, यह सड़क टू- लेन है. इस सड़क पर डंपर सहित अन्य भारी वाहनों का आवागमन अधिक रहने के कारण दुर्घटना की संभावना हर समय बनी रहती है. इसके अलावा, ट्रैफिक जाम की की अतिरिक्त समस्या भी खड़ी हो जाती है.

हरियाणा- राजस्थान के बीच ट्रैफिक मूवमेंट होगी बेहतर

इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से हरियाणा- राजस्थान के बीच ट्रैफिक मूवमेंट बेहतर हो जाएगा. यह सड़क हरियाणा- राजस्थान बॉर्डर पर राजस्थान के अलवर जिले के पास जुड़ती है. गुरुग्राम के राजीव चौक से इस नेशनल हाइवे की लंबाई करीब 85 किमी है. राजीव चौक से सोहना तक सड़क का हिस्सा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच में आ गया है.

वर्तमान में सोहना से लेकर नूंह तक का हिस्सा फोरलेन बना हुआ है. नूंह से नगीना होते हुए फिरोजपुर झिरका तक यह नेशनल हाइवे 2 लेन का है. अब इस नेशनल हाइवे को फोरलेन बनाने की योजना बनाई गई है. पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने डीपीआर तैयार करने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किया है. ऐसे में इस सड़क के फोरलेन निर्माण से आमजन की सुविधा बढ़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!