हरियाणा के इस शहर में बनेगा देश का सबसे बड़ा हेली हब, केंद्र सरकार को सौंपी गई 30 एकड़ जमीन

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के साथ देश का सबसे बड़ा हेली हब स्थापित होगा. IGI एयरपोर्ट से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित इस हेली हब के निर्माण से पूरे उत्तर भारत को एपिक सेंटर के तौर पर हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस, प्राइवेट चार्टर, मेडिकल एंबुलेंस की हेली सर्विस जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

Heli Hub Gurugram

गुरुग्राम में प्रस्तावित इस हेली हब के निर्माण के लिए पवनहंस लिमिटेड, केंद्र और हरियाणा सरकार के बीच समझौता हो चुका है. हेली हब के लिए हरियाणा के नागरिक उड्डययन विभाग ने HSIIDC से 30 एकड़ जमीन लेकर केंद्र सरकार को सौंप दी है.

3 MoU पर हस्ताक्षर

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले दिनों हैदराबाद में एविएशन से संबंधित ‘विंग्स इंडिया- 2024’ सम्मेलन में 3 MoU पर हस्ताक्षर हुए हैं. इनमें पहला एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ हुआ है. इस समझौते के तहत एयरपोर्ट पर इक्विपमेंट मैनेजमेंट, फंक्शनिंग और टेक्निकल स्पोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी.

दूसरा समझौता एलायंस एअर और हरियाणा सरकार के बीच हुआ है. इसके तहत, प्रदेश में 9 एयर रूट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें वाइबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) की स्कीम के आधार पर जहाज उड़ानें भरेंगी. इनमें 2 हवाई जहाज सप्ताह में 3 दिन महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से उड़ान भरेंगे.

हिसार एयरपोर्ट पर रात्रि पार्किंग करेंगे जहाज

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि देश की अन्य बड़ी एयर लाइंस अकासा, इंडिगो और स्पाइसजेट के प्रतिनिधियों ने भी भविष्य में हिसार एयरपोर्ट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरह पार्किंग के लिए प्रयुक्त करने की इच्छा जताई है, क्योंकि IGI एयरपोर्ट पर दिन- प्रतिदिन एयर ट्रैफिक बढ़ रहा है. ऐसे में हिसार एयरपोर्ट भी रात्रि के समय जहाज पार्किंग के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!