महेंद्रगढ़ के रोहित ने सीके नायडू अंडर- 23 ट्रॉफी में किया कमाल, जिले का नाम किया रोशन

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली खंड के गांव श्यामपुरा निवासी रोहित जांगड़ा ने जिले का नाम रोशन किया है. बता दें कि रोहित का चयन सीके नायडू अंडर- 23 ट्रॉफी के लिए हुआ था. BCCI के घरेलू सीजन में अरुणाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए रोहित जांगड़ा ने अपने पहले ही मैच की 2 पारियों में कुल 6 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. अब अपने दूसरे मैच में सिक्किम के खिलाफ नौ विकेट हासिल किया है.

Rohit Jangda Mahendragarh Palyer Cricket

जिले में खुशी की लहर

रोहित जांगड़ा इस स्तर तक पहुंचने वाले जिले के पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं और उनके लगातार बेहतर प्रदर्शन से जिले में खुशी की लहर है. रोहित जांगड़ा के कोच नवीन यादव ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी सिसोथ ने बताया कि उन्होंने पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दो पारियों में कुल 5 विकेट लिए थे.

सिक्किम के साथ 4 फरवरी को शुरू हुए दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में कुल पांच विकेट लिए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिक्किम के साथ हुए दूसरे मैच में अब अरुणाचल प्रदेश की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीके नायडू अंडर- 23 ट्रॉफी में देश के सभी राज्यों की टीमें हिस्सा लेती हैं.

2 मैचों में ली 15 विकेट

कोच नवीन यादव ने बताया कि अब जल्द ही अरुणाचल प्रदेश टीम का क्वार्टर फाइनल मैच दिल्ली में होगा. नवीन यादव ने कहा कि रोहित बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. गेंदबाजी के दम पर महेंद्रगढ़ जिला जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगा. बीसीसीआई ने उनका चयन किया है. काफी मशक्कत हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!