गुरुग्राम-फरीदाबाद में लॉकडाउन पर फैसला आज, थोड़ी देर में शुरू होगी मीटिंग

गुरुग्राम । हरियाणा के एनसीआर वाले जिले विशेष रूप से फरीदाबाद और गुड़गांव में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हुए हालातों की वजह से मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या अब सिर दर्द बनती हुई दिखाई दे रही है. हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से फरीदाबाद और गुड़गांव में 1 हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया है.

police lockdown

लॉकडाउन पर होगा फैसला

आज शनिवार को हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज और प्रदेश मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन की तरफ से महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई है. आज दोपहर मीटिंग आरंभ होगी. इस मीटिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे. इस दौरान मीटिंग में हरियाणा के जिन जिन जिलों में चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, उनके संबंध में समीक्षा की जाएगी. इस मीटिंग में फरीदाबाद और गुड़गांव में एक हफ्ते के लॉकडाउन के बारे में निर्णय लिया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!