दिल्ली के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से गई 20 मरीजों की जान, 200 की जान खतरे में

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत गंभीर होती जा रही है. कोरोना मरीज ऑक्सीजन के बिना अपनी आखिरी सांसें ले रहे हैं. कल दिल्ली के एक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 20 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवा दी.

corona image

ऑक्सीजन की कमी से 200 ने गंवाई जान

दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में कल रात को 20 कोरोना मरीजों की मृत्यु ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई. इस संबंध में हॉस्पिटल के डॉक्टर डीके बलूजा ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब हमारे पास सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन शेष बची है. फिलहाल हॉस्पिटल में 200 से ज्यादा कोरोना मरीज एडमिट है.

यदि समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हुई तो इन सभी 200 कोरोना मरीज़ों की जान जा सकती है. हॉस्पिटल जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का हर संभव प्रयास कर रहा है. परंतु इस महामारी के दौरान ऑक्सीजन की पूर्ति करना बहुत कठिन हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!