हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क क्रॉस करना होगा आसान, इन जगहों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस संबंध में शहर की 11 ऐसी जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां सड़क पार करते समय हादसे होने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है. इन जगहों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. ये प्रस्ताव GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजा गया है और अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

Footover Bridge

इन जगहों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज

GMDA के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अंदर से गुजरने वाली चौड़ी सड़कों, हाइवे आदि पर लोगों को दूसरी ओर जाने के लिए कोई प्रबंध नहीं है. लोग अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क पार करते हैं. ऐसे में वाहनों की तेज रफ्तार से हर समय हादसा होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में हमनें शहर की विभिन्न सड़कें, जहां लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है वहां फुट ओवरब्रिज निर्माण करने का फैसला लिया है.

उन्होंने बताया कि तीन चरणों में 11 फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. पहले चरण में शीतला माता मंदिर के पास, MG रोड पर सेक्टर-14 मार्केट के पास और तीसरा ओल्ड दिल्ली रोड़ पर मारुति उद्योग के सामने फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा. दूसरे चरण में एमजी रोड पर सहारा मॉल के सामने, दूसरा सेक्टर-39 मेदांता अस्पताल के सामने और मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास फॉर्टिज अस्पताल के निकास गेट के सामने फुट ओवरब्रिज बनेगा.

सोहना रोड पर भी होगा फुट ओवरब्रिज निर्माण

GMDA ने सोहना रोड पर तीसरे चरण में चार जगहों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने का फैसला लिया है. पहला सोहना रोड के इस्लामपुर गांव के पास, दूसरा रहेजा मॉल के सामने, तीसरा सीडी चौक पर और चौथा फुट ओवरब्रिज वाटिका बिजनेस पार्क के सामने बनाया जाएगा.

गोल्फ कोर्स रोड़ पर ये जगह चिह्नित

गुरूग्राम के सबसे पॉश इलाके से गुजरने वाले गोल्फ कोर्स रोड़ पर भी चार जगहों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. इस रोड़ पर ब्रिस्टल चौक, चकरपुर गांव, पारस डाउन टाउन और टाइम सेंटर के पास फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!