हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब हुड्डा ने कही ये बात

गुरूग्राम | हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने जरूरी टेस्ट करवाए जिसमें हुड्डा के सारे रिपोर्ट नॉर्मल आए हैं. तमाम लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. हुड्डा ने प्रदेश की जनता और तमाम शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया. डॉक्टर्स ने कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.

bhupinder singh hooda

मंगलवार को हुए थे भर्ती

बता दें कि मंगलवार को सर्वाइकल के साथ हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनके कई टेस्ट हो चुके हैं उनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी थी. पूर्व सीएम का मेदांता में डॉ. नरेश त्रेहन और डॉ. सुशीला कटारिया की देखरेख में इलाज चल रह था. बीमार सीएम के साथ उनके बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद रहे और उनकी देखभाल कर रहे थे. उनके साथ परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

हुड्डा हेलीकॉप्टर से रवाना हुए

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा सोमवार को ही चंडीगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने रूटीन में लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधायकों से मुलाकात की. अचानक उन्हें चक्कर आने की शिकायत हुई. आनन-फानन में डॉक्टरों को उनके आवास पर बुलाया गया. हुड्डा की सभी प्रारंभिक जांच हो चुकी है. उनका अपर ब्लड प्रेशर हाई और लोअर ब्लड प्रेशर लो था. मंगलवार को भी जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!