हरियाणा को आज मिलेगी 3 बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात, 3500 करोड़ की धनराशि हुई है खर्च

गुरुग्राम | केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज हरियाणा दौरें पर आ रहें हैं और इस दौरान प्रदेश को परिवहन मंत्री तीन नई सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे. आज जिन तीन नए हाइवे की सौगात प्रदेशवासियों को मिलने जा रही है, उनमें गुरुग्राम- सोहना एलिवेटेड रोड़, रेवाड़ी- अटेली हाइवे तथा भिवानी बाईपास शामिल हैं. इन तीनों सड़क परियोजनाओं पर 3,449 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च हुई है.

express way

बता दें कि आज जिन तीन नई सड़क परियोजनाओं की सौगात हरियाणा को मिलने जा रही है उनमें 22 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड़ का नेशनल हाईवे 248-A शामिल हैं. इस एलिवेटेड रोड़ के निर्माण पर करीब दो हजार करोड़ की लागत राशि खर्च हुई है. इसके अलावा NH-11 पर रेवाड़ी से अटेली मंडी तक फोरलेन हाइवे की सौगात भी मिलेगी. लगभग 40 किलोमीटर लंबे इस हाइवे के निर्माण पर 1,193 करोड़ रुपए की लागत आई है.

इसी तरह खेरड़ी मोड़ से भिवानी बाईपास होते हुए हालुवास गांव तक लगभग 25 किलोमीटर लंबे फोरलेन परियोजना (NH-709) विस्तार और (NH-148B) का भी लोकार्पण किया जाएगा. इस हाइवे के निर्माण पर करीब 247 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च हुई है. गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन परियोजनाओं की सौगात हरियाणा को देंगे. इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, गाजियाबाद से बीजेपी सांसद वीके सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल दोपहर बाद होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गुरुग्राम पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल अपने गुरुग्राम दौरे पर आरटीसी भोंडसी में आर्म्स लाइसेंस बनवाने और रिन्यू कराने की आनलाइन सुविधा का भी शुभारंभ करेंगे. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलने पर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी और सफर करने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!