गुरुग्राम में रील बनाने के लिए किया अजब खेला, वीडियो वायरल होने पर पंहुचा जेल

गुरुग्राम | रील बनाने का भूत सवार लोगों को इस कदर चढ़ गया है कि अब कानून की धज्जियां भी उड़ाई जाने लगी है. हरियाणा के गुरुग्राम में एक नकाबपोश शख्स ने कार की डिक्की से कई नोट सड़क पर बहा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लाइक बटोरने के लिए युवकों ने यह रील वीडियो बनाया था जिसमें एक शख्स ने चलती कार से कई नोट फेंके.

arrest

आरोपियों की हुई पहचान

वीडियो में दिख रहा है कि युवक पहले कार की डिक्की खोलता है और फिर सड़क पर नोटों की बारिश करता है. बता दें कि कार में दो युवक मौजूद थे, जिनमें से एक ने सड़क पर नोटों की बौछार कर दी. वहीं दूसरा युवक कार चला रहा था. दोनों आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और उनकी पहचान फिरोज और सनी के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दो अन्य व्यक्ति कबीर और हार्दिक मोटरसाइकिल पर वीडियो बना रहे थे. वीडियो में देखा गया वाहन 6 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वर्कशॉप में पार्क किया गया. पुलिस ने जोरावर सिंह और गुरप्रीत सिंह को जांच में शामिल किया है. अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!