दुष्यंत चौटाला के खासमखास विधायक ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन, बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष भी हुई कांग्रेसी

सोनीपत | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से उत्साहित हरियाणा कांग्रेस पार्टी ने अब राज्य में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया हुआ है. इस दौरान सत्ताधारी पार्टी BJP- JJP और अन्य दलों के कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इन बड़े नेताओं के शामिल होने से कांग्रेस पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने की ओर मजबूती से कदम आगे बढ़ा रही है.

CONGRESS

कल राजधानी दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सोनीपत जिले के पूर्व विधायक और वर्तमान में JJP जिला अध्यक्ष पदम सिंह दहिया ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. इसके अलावा, महिला मोर्चा सोनीपत की जिलाध्यक्ष प्रोमिला मलिक व गन्नौर से पूर्व हलका अध्यक्ष एवं त्यागी समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश त्यागी ने भी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में विश्वास जताया है.

पहली बार किसी दूसरी पार्टी का दामन थामा

पदम सिंह दहिया ने 1996 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन मामूली अंतर से हार गए थे लेकिन बाद में 2000 में शानदार वापसी करते हुए विधायक चुने गए. 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ते हुए दो लाख 69 हजार वोट प्राप्त किए.

दहिया शुरू से ही देवीलाल परिवार से जुड़े थे. उन्होंने पहली बार किसी दूसरी पार्टी का दामन थामा है. बता दें कि पदम सिंह दहिया अजय चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बिल्कुल खासमखास व्यक्ति थे. ऐसे में उनका इस तरह पार्टी छोड़ना JJP के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!