अभिलाषा शर्मा की सक्सेस स्टोरी, तीन बार फेल होने पर भी नहीं छोड़ा उम्मीद; बताया सफल होने का मूलमंत्र

गुरुग्राम | यदि हम कुछ करना चाहें और उसके लिए दृढ संकल्प कर लें तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकता. जिसका एक उदाहरण अभिलाषा शर्मा है. जिन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष किया और IAS परीक्षा में सफलता प्राप्त की. अभिलाषा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा जैसे विफलता, नकारात्मकता और जीवन में बहुत सारे बड़े बदलाव लेकिन वे कभी भी अपने सपनों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं.

IAS Abhilasha Sharma

उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता के बल पर अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त की और इस कठिन परीक्षा में 68वीं रैंक हासिल कर अपने सपने को साकार किया.

तीन बार हो चुकी है असफल

अभिलाषा हरियाणा के गुरुग्राम में पुरानी दिल्ली रोड स्थित सेक्टर 12 में रहती हैं. साल 2013 में उन्होंने आईएएस परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उनके पहले तीन प्रयास में फेल होने के बाद भी उन्होंने खुद का हौंसला नहीं हारने दिया और कड़ी मेहनत जारी रखी. जिसके बाद, वो लगातार 16 से 18 घंटे पढ़ाई करने लगी. अभिलाषा ने अपने ऑप्शनल विषय के रूप में पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन को चुना था. इसके अलावा, उन्होंने अन्य विषयों में भी उत्तीर्णता हासिल की थीं, जैसे कि अंग्रेजी, जनरल स्टडीज आदि.

पति ने दिया पूरा सहयोग

अभिलाषा की शादी 2017 में अंकित से हुई थी जो कि एक सफल बिजनेसमैन हैं. दोनों एक दूसरे से पहले ही जानते थे और इस रिश्ते को उन्होंने 2015 में घर वापसी के दौरान ही आगे बढ़ाया था. अंकित ने भी उनकी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में सहयोग किया था. साथ ही, ससुराल के सभी सदस्यों ने भी उनका साथ दिया. बता दें कि परिवार का साथ उन्हें मानसिक और आर्थिक सहायता भी प्रदान करता था.

बताया सफलता का मूलमंत्र 

उन्होंने अपने पहले तीन प्रयासों से सीख ली थी और उनकी कमियों पर काम करने के बाद वे अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अखबार पढ़ने को अपना दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बनाया था. बता दें कि एप्टीटयूड टेस्ट में कमजोर होना आम बात है लेकिन अभिलाषा ने इस परिस्थिति का सामना किया और इससे उनका चौथा प्रयास सफल हुआ.

साथ ही, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सफल होने के उपाए बताते हुए कहा कि करेंट अफेयर्स पढ़ें क्योंकि आपका अपडेट रहना बहुत जरूरी है. जब तक आप किसी सामान्य परीक्षा या सिविल सेवा परीक्षा जैसी परीक्षा में उपस्थित होते हैं. दैनिक अखबार को पढ़ने से आपको न सिर्फ करेंट अफेयर्स में अपडेट रहने का मौका मिलता है बल्कि आपकी अंग्रेजी भाषा के संबंध में भी अधिक जानकारी मिलती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!