हरियाणा की मिलेनियम सिटी से जयपुर के सफर में होगी आसानी, अब मानेसर में बनेगा एलिवेटेड रोड़

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गुरुग्राम सहित राज्य के अन्य जिलों में प्रस्तावित और कार्यरत बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि मिलेनियम सिटी की सड़कों के ढांचा तंत्र के विस्तार के तहत गुरुग्राम- जयपुर NH- 48 पर मानेसर में एलिवेटेड रोड़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.

Elevated Road

गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए. मुख्य सचिव ने गुरुग्राम जिले से संबंधित मानेसर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे पर एचवीपीएन की 220 kV एचटी लाइन की शिफ्टिंग और गांव खेड़की माजरा के समीप राइट ऑफ वे तथा गुरुग्राम- पटौदी- रेवाड़ी मार्ग के अपग्रेडेशन के कार्य की प्रगति की जानकारी ली.

निशांत कुमार यादव ने बताया कि NH- 48 के गुरुग्राम कोटपुतली-जयपुर खंड पर मानेसर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से संबंधित कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा और इसके लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों को जमीन की निशानदेही के निर्देश दे दिए गए हैं.

गुरुग्राम डीसी ने बताया कि गुरुग्राम- पटौदी- रेवाड़ी मार्ग के अपग्रेडेशन के कार्य के तहत वन विभाग से संबंधित कार्य जल्द पूरा करवाया जाएगा. इसके लिए वन विभाग तथा NHAI के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है और तय समय में कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. इस अवसर पर DFO राजीव तेजयान, NHAI से परियोजना निदेशक धीरज सिंह और एचवीपीएन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!