हरियाणा की बेटी नीरू ने KBC में जीती बड़ी राशि, सारी रकम की इन कामों के लिए दान

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के जिला नारनौल की बेटी और राजस्थान के झुंझुनू जिले की बुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव ने सोमवार रात कौन बनेगा करोड़पति शो में 6 लाख 80 हजार रुपये जीते हैं. नीरू ने जीती हुई रकम महिला सशक्तिकरण और लड़कियों की शिक्षा और खेल के लिए दान करने की घोषणा की है. नीरू यादव ने अपने कार्यों से गांव की दशा और दिशा बदलने का प्रयास किया.

Narnaul Niru Yadav KBC

शो में नीरू ने बार- बार हरियाणा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में खेलों को अधिक महत्व दिया जाता है. नीरू ने कहा कि उनके कार्यों के कारण ही उन्हें हॉट सीट मिली और वह अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं. केबीसी के 15वें सीजन में हॉट शीट तक पहुंचने वाली वह नारनौल की पहली बेटी हैं. इससे पहले बिजली निगम के जेई नारनौल निवासी प्रदीप सोनी हॉट सीट पर पहुंच चुके हैं.

नारनौल के लोगों की थी कार्यक्रम में निगाहें

बता दें कि हॉकी सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव कौन बनेगा करोड़पति में बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थीं. रात में पूरे जिले की निगाहें अपनी बेटी के हुनर को देखने के लिए टीवी पर थीं. केबीसी में पहुंचने वाली सरपंच की बात करें तो वह संभवत: देश की पहली महिला सरपंच हैं. उन्हें विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. नीरू यादव रात 9 बजे टीवी सीरियल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में राजपूती पोशाक में अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं. अमिताभ बच्चन ने नीरू यादव के हॉकी और बर्तन बैंक के काम की काफी सराहना की.

बदल गई गांव की तस्वीर

नारनौल में पली- बढ़ीं नीरू यादव 2020 में प्रदेश से सटी लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच बनीं. सरपंच बनने के बाद उन्होंने अपने गांव की तस्वीर बदलने का काम किया. उन्होंने ग्राम पंचायत में लड़कियों की हॉकी टीम तैयार की. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी सैलरी से लड़कियों के लिए एक कोच भी रखा. नीरू का काम यहीं ख़त्म नहीं हुआ. वह लड़कियों की ट्रेनिंग का भी ख्याल रखती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!